Home बिहार औरंगाबाद Aurangabad News : जाम से कराह रहीं अंबा की सड़केें

Aurangabad News : जाम से कराह रहीं अंबा की सड़केें

0
Aurangabad News : जाम से कराह रहीं अंबा की सड़केें

अंबा/कुटुंबा. अंबा बाजार में रोज लगने वाले सड़क जाम की समस्या से लोगो को निजात नहीं मिल रहा है. आये दिन सड़क जाम की समस्या प्रशासन के लिए भी नासूर बनती जा रही है. हाल में ही प्रशासन द्वारा उठाया गया कदम भी सार्थक साबित नहीं हुआ. सड़कों पर सवारी गाड़ियों की मानमानी पार्किंग, अपने प्रतिष्ठान के सामने सड़को पर लगाये गये बैनर बोर्ड, सड़को किनारे अवैध रूप से खड़े बाइक व ऑटो के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की अनदेखी सड़क जाम होने के मुख्य कारण बन रहे है. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. इस बात को लोग समझ नहीं पा रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय अंबा बाजार में दर्जनों सरकारी व निजी कार्यालय है. सभी पंचायतों से लोगों का यहां आवश्यक कार्य से आना-जाना होता है. वहीं, जिला मुख्यालय से लेकर पटना दिल्ली, यूपी, एमपी, उड़िसा, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि की गाड़ियां अंबा की सड़कों से होकर गुजरती रहती है. विभिन्न जगह जानेवाली सवारी बसों का अलग-अलग चारों रोड में अस्थायी स्टैंड भी है. इसके आलावा मुख्यालय बाजार में दो हाइ स्कूल व दो कॉलेज, मिडिल स्कूल से लेकर दर्जनों की संख्या में निजी विद्यालय है. प्रायः दोपहर में शिक्षण संस्थानों में जब छुट्टी होती है. बच्चे घर जाने के क्रम में जाम में घंटों देर तक फंसे रहते है. गर्मी के दिनों में बच्चों की तबीयत बिगड़ जा रही है. यहीं नहीं सड़क जाम होने में मर्जेंसी मरीजों को लेने जाने वाली वाहन भी घंटों तक फंसे रहते है.

लोगों को पैदल पार करना भी संभव नहीं रहता

कभी-कभी सड़क जाम की समस्या तो इतनी जटिल हो जाती है कि इस रोड से लोगो को पैदल पार करना भी संभव नहीं रह जाता है. जाम छुड़ाने में पुलिस कर्मियो के भी पसीने छूट जाते है. सबसे बड़ी बात है कि जाम में फंसे लोगो को एक तरफ समय बर्बाद हो रहा है. वहीं दूसरे तरफ इंधन की अधिक खपत हो रही है. विदित हो कि सोमवार की दोपहर में जब अंबा बाजार के नवीनगर रोड जाम हो गई तो करीब दो घंटे तक लोग परेशान रहे. जाम में फसे लोगो को कोई उपाय नहीं सूझ रहा था. स्थानीय नागरिक भगवान सोनी, सुनील कुमार गुप्ता, राजू गुप्ता, अधिवक्ता अरुण कुमार पांडेय, सुबोध कुमार आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए आम लोगों के हित में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

क्या कहते हैं सीओ

सीओ चंद्रप्रकाश ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाता रहा है. लग्न की मौसम की वजह से भीड़ बढ़ गयी है. प्रशासन की नजर है. जल्द ही ठोस कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version