जनता दरबार लगा कर सुनीं जनता की समस्याएं

जनता दरबार लगा कर सुनीं जनता की समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2025 9:57 PM
an image

सिमडेगा. जनता की समस्याओं के समाधान व त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न व सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य प्रशासन व जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. जनता दरबार में वज्रपात से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने, पति के इलाज के लिए सरकारी लाभ दिलाने, सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने, नाली जाम की सफाई समेत विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आयीं. उपायुक्त ने समस्याओं को सुन संबंधित पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे निःसंकोच होकर अपनी समस्याएं जनता दरबार में रखें.

सेविका व सहायिका को मिला नियुक्ति पत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version