सिमडेगा. जनता की समस्याओं के समाधान व त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न व सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य प्रशासन व जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. जनता दरबार में वज्रपात से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने, पति के इलाज के लिए सरकारी लाभ दिलाने, सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने, नाली जाम की सफाई समेत विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आयीं. उपायुक्त ने समस्याओं को सुन संबंधित पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे निःसंकोच होकर अपनी समस्याएं जनता दरबार में रखें.
संबंधित खबर
और खबरें