दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में आइक्यूएसी के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर स्मृति सभा एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) एमएस इस्लाम ने की. उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के महान सपूत थे, जिन्होंने जंग-ए-आजादी में अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. यह आजादी की लड़ाई सभी धर्मो, संप्रदायों एवं वर्गों ने मिलकर लड़ी थी. उन्होंने कहा कि कोई भी देश या संस्थान सदभावना, सहिष्णुता, शांति एवं सौहार्द से ही विकसित हो सकता है. अर्थशास्त्र के डॉ ज्योतिष कुमार ने कहा कि भगत सिंह एक विचार हैं, जो सदी के प्रत्येक कालखंड में जीवित रहेंगे. दर्शनशास्त्र के डॉ रोजी कांत ने कहा कि इन तीनों शहीदों का जन्म भले ही अलग-अलग प्रांतों में हुआ था, परंतु तीनों का एक ही उद्देश्य था- भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराना. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन भूगोल के डॉ देव प्रकाश ने किया . मंच संचालन बॉटनी के डॉ सुमित कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें