Aurangabad news. भगत सिंह एक विचार, सदी के प्रत्येक कालखंड में रहेंगे जीवित

Aurangabad news. दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में आइक्यूएसी के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर स्मृति सभा एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) एमएस इस्लाम ने की.

By JITENDRA KUMAR | March 24, 2025 10:03 PM
an image

दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में आइक्यूएसी के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर स्मृति सभा एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) एमएस इस्लाम ने की. उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के महान सपूत थे, जिन्होंने जंग-ए-आजादी में अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. यह आजादी की लड़ाई सभी धर्मो, संप्रदायों एवं वर्गों ने मिलकर लड़ी थी. उन्होंने कहा कि कोई भी देश या संस्थान सदभावना, सहिष्णुता, शांति एवं सौहार्द से ही विकसित हो सकता है. अर्थशास्त्र के डॉ ज्योतिष कुमार ने कहा कि भगत सिंह एक विचार हैं, जो सदी के प्रत्येक कालखंड में जीवित रहेंगे. दर्शनशास्त्र के डॉ रोजी कांत ने कहा कि इन तीनों शहीदों का जन्म भले ही अलग-अलग प्रांतों में हुआ था, परंतु तीनों का एक ही उद्देश्य था- भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराना. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन भूगोल के डॉ देव प्रकाश ने किया . मंच संचालन बॉटनी के डॉ सुमित कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे.

राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया स्वच्छता अभियान

दाउदनगर महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसकी शुरूआत प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) एमएस इस्लाम द्वारा प्रधानाचार्य कार्यालय के बाहर झाड़ू लगाकर किया गया. इसके पश्चात कॉलेज के सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं एन एसएस के स्वयंसेवकों ने अपना-अपना श्रमदान किया एवं परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देव प्रकाश ने बताया कि एनएसएस द्वारा प्रत्येक माह में एक बार स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसमें महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ निकट के गोद लिए हुए गांव भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version