Aurangabad News : गोह थाने के पास बाइक सवार ने उचक्कों ने जेवर से भरा बैंग उड़ाया

Aurangabad News : यह घटना शाम 7:30 बजे की है, जब दुकानदार रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 14, 2025 10:26 PM
an image

गोह़ गोह थाने के सामने शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो युवक दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक सरोज कुमार सोनी के कंधे से सोने-चांदी से भरा बैग झपट कर फरार हो गये़ यह घटना शाम 7:30 बजे की है, जब दुकानदार रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. दुकानदार सरोज कुमार सोनी ने बताया कि वह दुकान बंद कर रहे थे और जेवरात से भरा बैग कंधे पर रखे थे. इसी दौरान जगतपति चौक के तरफ से एक बाइक पर दो युवक आये. एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरा और मौका देख कर उनके कंधे से बैग झपट कर फरार हो गया. घटना इतनी तेजी में हुई कि उनको कुछ समझने का मौका भी नहीं मिला. हालांकि, घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लग सका. इसके बाद वे थाना पहुंचे और वहां सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. थाने के कर्मियों ने उन्हें बताया कि तकनीकी कारणों से तुरंत फुटेज उपलब्ध नहीं कराया जा सकता. हालांकि, गोह पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है. थानाध्यक्ष मो इरशाद के अनुसार इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास तेज कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version