
हसपुरा. हसपुरा बस स्टैंड के समीप कॉ रामशरण यादव पुस्तकालय परिसर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 34वां अंचल सम्मेलन आयोजित हुआ. पार्टी का झंडा फहरा कर व शहीदों की वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सीपीआइ नेता रामदेव राजवंशी ने झंडोत्तोलन किया. पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल ने शहीदों व मजदूरों के संघर्ष गीत का वाचन किया. इसके उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने शहीदी को लाल सलाम किया. हसपुरा शहर के बसस्टैंड मोड़, पटेल चौक, मेन बाजार, सीएचसी अस्पताल परिसर तक जुलूस निकाली गयी. जुलूस हसपुरा बड़ी फील्ड में सभा में परिवर्तित हो गया. सभा की अध्यक्षता शाखा मंत्री अरुण कुमार रंजन व संचालन अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने किया. एआइएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र केसरी ने कहा कि देश की हालात ठीक नहीं है. देश में लाल झंडा जरूरी है. 80 करोड़ अनाज ले रहे हैं. आश्चर्य तो इस बात की है जो अनाज उपजा रहे हैं, उन्हें फ्री अनाज दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के एक हिस्से तक भी विकास नहीं पहुंच रही है. एक जिले में 80 तरह के ऑफिस खुले है. इसके बावजूद कार्य समय पर नहीं हो रहा है. सभी योजनाओं में राजनीति व जाति भेद चल रहा है. इसके लिए सजग होना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए एक तरह के विद्यालय खोलना होगा, तभी समानता आयेगी. श्रम संगठन को मजबूत करना होगा. 20 मई को पूरे देश भर में आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस देश में दो तरह की व्यवस्था नहीं चलेगी. जिला मंत्री रामचंद्र सिंह,उमेश सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है. गैस भी महंगी हो गयी. आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. जिला कमेटी के नागेश्वर यादव, राम एकबाल सिंह, अंचल मंत्री चंद्रशेखर सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार, नंद गोपाल, राजकुमार, अवध किशोर आदि कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम आवास, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, वासीगत पर्ची जैसे कार्यों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बगैर चढ़ावे का कोई काम नहीं होता है. देश संकट के दौर से गुजर रहा है. सोन नहर आधुनिकीकरण, हसपुरा में बाईपास निर्माण आदि जनसमस्याओं के लिए आंदोलन तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है