
Crime news from Samastipur:दलसिंहसराय : शहर में एक किनारा दुकान में लूटपाट के दौरान दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की गई. घाट नवादा के आईबी रोड स्थित दुकानदार उमेश राय ने घटना को लेकर पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे के करीब वह अपनी किराना की दुकान बंद कर रहा था. इसी दौरान नगरगामा गांव निवासी शिवम चौधरी उर्फ पोलार्ड, राजाराम चौधरी, राकेश चौधरी, आदित्य चौधरी और शुभम चौधरी सहित 10 से 15 की संख्या में आये और मेरे दुकान से 10 बोतल ठंडा पानी और रजनीगंधा, ठंडा पीने के लिए ग्लास की खरीद किये. जब 430 रुपए की मांग की तो शिवम चौधरी ने 100 रुपये दे कर कहा कि चुपचाप रखो. इसी बात पर शराब के नशे में शिवम चौधरी ने हाथ में लोहे का रॉड से जान मारने के नियत से हमला किया. इसी पर मेरे पैर पर मारा मेरा पैर कट गया. उधर से मुझे बचाने आया मेरा भतीजा को लोहे की रॉड से मार मार कर अधमरा कर दिया. इस दौरान राकेश चौधरी गल्ला में दिन भर का सामान बिका पैसा लगभग 4000 हजार 220 निकाल लिया. भाई मुकेश कुमार दौड़ कर आया तो आदित्य चौधरी अपने हाथ में लिये लोहे की रॉड से जान मारने के नियत से उनके सर पर मारने लगा. इससे उनका सर फूट गया. इसके बाद स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबध में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि मारपीट को लेकर एक पक्ष के लोगों के द्वारा आवेदन दी गई है मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है