Aurangabad News : भोलेनाथ के जयकारे से गूंजा देवकुंड

Aurangabad News : गंगा जल लेकर पहुंचे पटना गाय घाट के कांवरियां, मठ में विशेष व्यवस्था

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 28, 2025 10:21 PM
an image

गोह.सावन की तीसरी सोमवारी को देवकुंड धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही रिमझिम फुहारों के बीच शिवभक्तों की भीड़ ने बाबा दूधेश्वरनाथ की नीलम पत्थर से बने शिवलिंग पर जलार्पण किया. अमृत बेला से लेकर दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ दर्शन-पूजन किया. इस बार खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में कांवरियां पटना के गाय घाट से पैदल चलकर देवकुंड पहुंचे. दूर-दूर से आये इन शिवभक्तों के लिए देवकुंड मठ परिसर में विशेष ठहराव, भोजन, जल व विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. मठाधीश कन्हैयानंद पूरी खुद पूरे दिन व्यवस्थाओं की देखरेख करते रहे. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का मठ परिवार की ओर से स्वागत किया और सेवा को ही शिव सेवा बताया. बाबा दूधेश्वरनाथ की महिमा में इस बार महिला श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी देखी गयी. देवकुंड की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर महिलाओं की लंबी कतारें सुबह से ही लगी रहीं. खासकर हसपुरा रोड, बनतारा रोड और तेलपा रोड से महिलाओं का जत्था लगातार पहुंचता रहा.

प्रशासन मुस्तैद, भीड़ पर कड़ी नजर

फेसर में भोले के भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

ओबरा में दिखा उत्साह का माहौल

कामेश्वर व महेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version