गोह.सावन की तीसरी सोमवारी को देवकुंड धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही रिमझिम फुहारों के बीच शिवभक्तों की भीड़ ने बाबा दूधेश्वरनाथ की नीलम पत्थर से बने शिवलिंग पर जलार्पण किया. अमृत बेला से लेकर दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ दर्शन-पूजन किया. इस बार खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में कांवरियां पटना के गाय घाट से पैदल चलकर देवकुंड पहुंचे. दूर-दूर से आये इन शिवभक्तों के लिए देवकुंड मठ परिसर में विशेष ठहराव, भोजन, जल व विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. मठाधीश कन्हैयानंद पूरी खुद पूरे दिन व्यवस्थाओं की देखरेख करते रहे. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का मठ परिवार की ओर से स्वागत किया और सेवा को ही शिव सेवा बताया. बाबा दूधेश्वरनाथ की महिमा में इस बार महिला श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी देखी गयी. देवकुंड की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर महिलाओं की लंबी कतारें सुबह से ही लगी रहीं. खासकर हसपुरा रोड, बनतारा रोड और तेलपा रोड से महिलाओं का जत्था लगातार पहुंचता रहा.
संबंधित खबर
और खबरें