औरंगाबाद/दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी पंचायत के भखरुआ मोड़ के समीप बिजली करेंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भखरुआ निवासी धुपेंद्र तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी उर्फ गुरु तिवारी के रूप में हुई है. शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अभिषेक दोनों पैर से दिव्यांग था. कुछ दूर चलने के बाद उसे सहारा लेने की जरूरत पड़ती थी. दाउदनगर बाजार से सब्जी लेकर घर लौटने के दौरान उक्त स्थल पर वह अनियंत्रित हो गया तथा सहारा लेने के लिए बिजली के लोहे के खंभे को पकड़ लिया. खंभे में पहले से ही करेंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी जानकारी उसे नही थी और चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया. घटना के वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. सूचना पर परिजन भी वहां पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. वहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर गूंज उठा. इसके बाद घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बिजली करेंट से एक दिव्यांग युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें