Aurangabad News : 15 दवा दुकानों से मांगा गया स्पष्टीकरण

Aurangabad News:राज्य औषधि नियंत्रक बिहार पटना एवं उप औषधि नियंत्रक मगध प्रमंडल गया के आदेशानुसार औरंगाबाद के सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार द्वारा गठित जांच दल ने पांच दवा दुकानों में छापेमारी की थी

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 12, 2025 9:47 PM
an image

औरंगाबाद शहर. राज्य औषधि नियंत्रक बिहार पटना एवं उप औषधि नियंत्रक मगध प्रमंडल गया के आदेशानुसार औरंगाबाद के सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार द्वारा गठित जांच दल ने पांच दवा दुकानों में छापेमारी की थी. इस जांच दल में औषधि निरीक्षक संजय कुमार और हरेराम सिंह शामिल थे. बताया गया कि अशोका मेडिकल एजेंसी परिषद बाजार, गांधी मेडिको परिषद बाजार एवं धर्मशाला रोड स्थित ओम मेडिकल हॉल के क्रय विपत्रों का सत्यापन के उपरांत सही पाया गया, लेकिन मेसर्स उषा मेडिको न्यू एरिया व ओम शंकर मेडिकल एजेंसी पोस्टऑफिस रोड औरंगाबाद का क्रय विपत्र संधारण में अनियमितता पाया गया. इसलिए इन दोनों दवा दुकानों की अनुज्ञप्ति को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में औषधियों के क्रय एवं बिक्री पर रोक रहेगा. सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि औषधि निरीक्षकों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर 15 औषधि प्रतिष्ठानों से कारण पृच्छा की मांग की गयी है. स्पुरियस दवाओं एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोकथाम करने के लिए छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version