Aurangabad News : वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे : भूमि अधिग्रहण पर किसान व अधिकारियों में ठनी

Aurangabad News:मंगलवार को अंबा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव पहुंचे. अधिकारियों के टीम को एक बार फिर से किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 22, 2025 10:00 PM
an image

अंबा. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामला उलझता जा रहा है. एक ओर अधिकारी जहां निर्माण कार्य कराने में जुटे हैं, वहीं किसान जगह जगह इसके काम का विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को अंबा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव पहुंचे. अधिकारियों के टीम को एक बार फिर से किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार सीओ चंद्रप्रकाश, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज व पीएनसी कंपनी से जुड़े अधिकारी पुलिस बल के साथ सोनबरसा गांव पहुंचे थे. निर्माण कार्य से जुड़े कंपनी की मशीनों को अपने खेतों में उतरते देखते ही गांव के लोग इकट्ठा होकर विरोध करने लगे. किसानों का कहना था कि जब तक हम सभी को जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक अपनी जमीन नहीं देंगे. किसान नरेंद्र राय ने कहा कि हम सभी को जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. ऐसे में हम अपनी जमीन छोड़ देते हैं, तो खेती-बाड़ी भी बंद हो जायेगा. गांव के किसान पप्पू तिवारी, शंभू नाथ तिवारी, रामाकांत तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, अभिषेक राय, बबलू तिवारी आदि दर्जनों किसान ने भी विरोध जताया. इधर, सीओ ने किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, परंतु वे सुनने को तैयार नहीं हुए. सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है. किसान इसमें सहयोग करने के बजाय विरोध जता रहे हैं, जो उचित नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version