औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के मेंह गांव में बारिश के बाद खेत में गंदा पानी फेंकने के दौरान टूटकर गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी व नातिन गंभीर रूप से झुलस गये. मृतक की पहचान मेंह निवासी सीताराम के रूप में हुई है. उसकी 65 वर्षीय पत्नी उत्तम देवी व नवीनगर प्रखंड के बारा पथरा गांव निवासी विदेशी राम की 18 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी झुलस गयी है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उत्तम देवी ने बताया कि उसके घर के बाहर ही खेत है. जानवरों से बचाव के लिए लोहे के कटीले तार से खेत के चारों ओर घेराबंदी की गयी है. मंगलवार की दोपहर अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश के दौरान पास से गुजरी हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया, जिसे किसी ने देखा नहीं था. बारिश के बाद वह घर के गंदे पानी को बाल्टी में लेकर फेंकने गयी थी. पानी फेंकने के दौरान अचानक करेंट के झटके से कुछ दूर फेंका गयी. इसके बाद पति सीताराम व नातिन अमृता दोनों बचाने के लिए खेत की तरफ दौड़े. इसी दौरान दोनों नाना और नातिन करेंट की चपेट में आकर झुलस गये. सीताराम को करेंट का झटका जोर से लगा और क्षण भर में ही उनकी मौत हो गयी. इधर, पत्नी उत्तम देवी व नातिन अमृता गंभीर रूप से झुलस गये. घटनास्थल के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. आसपास मौजूद अन्य लोगों ने जब तीनों को झूलसते देखा तो किसी तरह बिजली तार का कनेक्शन काटकर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया. वहां के डॉक्टरों ने सीताराम का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. पत्नी उत्तम देवी व नातिन अमृता कुमारी का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सीताराम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें