औरंगाबाद़ मदनपुर थाना क्षेत्र के बेलहर गांव में घरेलू कलह को लेकर एक व्यक्ति ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम की है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी भीखर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी रीना देवी ने बताया कि उसके पति औरंगाबाद से मजदूरी कर घर आ रहे थे. इसी बीच बेलहर गांव के समीप रास्ते में उसके ससुर और दो देवरों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी. पत्नी ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया. वहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही प्रेम कुमार को मृत घोषित कर दिया. पत्नी ने बताया कि इसके बाद मेरे ससुराल वाले पति का शव लेकर घर भाग गये. घटना की सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को पुलिस कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें