
औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के दिहुली गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्ध मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी उपेंद्र पासवान के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि उपेंद्र पासवान अपने घर से बधार तरफ खेत में काम करने गए हुए थे. धान की रोपनी के लिए वे खेत को तैयार कर रहे थे. खेत में पहले से ही तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे देख नहीं सके और अचानक काम करने के दौरान टूट कर गिरे तार की चपेट में आ गए. इसके बाद घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर जब मूर्छित अवस्था में उपेंद्र पासवान पर पड़ी तो उसे उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मदनपुर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर घटना की सूचना पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह पीड़ित परिजनों के प्रति गहरा शोक संवेदना प्रकट किया है. उन्होंने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मृतक गरीब परिवार से था. उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता था. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है. इधर प्रमोद सिंह के कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव लेकर पैतृक गांव पहुंचे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है