Home बिहार जमुई सेवा रेल पुलिया के नीचे जलजमाव से हो रही परेशानी

सेवा रेल पुलिया के नीचे जलजमाव से हो रही परेशानी

0
सेवा रेल पुलिया के नीचे जलजमाव से हो रही परेशानी

गिद्धौर. प्रखंड अंतर्गत सेवा रेलवे पुल संख्या 726 के नीचे से होकर गुजरने वाले दर्जनों गांवों के लोगों को इन दिनों आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में यहां जलजमाव हो जाता है और लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार इस मार्ग से सेवा, कुड़ीला, थड़घटिया, रामाकुरव, गोविंदपुर, धमना, सेवा, कुराव पूर्वी, गूगलडीह समेत अन्य कई गांवों के सैकड़ों लोग नित्य आवागमन करते हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के बाद पुलिया में दो-से-तीन फीट तक पानी भर गया है. इससे स्थिति और भयावह हो गयी है. दोपहिया वाहन चालक और ऑटो सवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे आये दिन हादसे भी हो रहे हैं. स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को मजबूरन रेल लाइन से होकर गुजरना पड़ता है, दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

हर साल बारिश में होती है परेशानी, अबतक ठोस पहल नहीं

स्थानीय ग्रामीण मिथिलेश सिंह, दिवाकर सिंह, गणेश यादव, तुलसी यादव, रंजीत साव, परमेश्वर पंडित, बासुदेव पंडित, दीपक मोदी, चंदन पासवान, राजकुमार रावत, व्यास रावत, बच्चू रजक, द्वारिका मांझी, सुनीता देवी, फुलमंती देवी, मैना देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार रेलवे के वरीय अधिकारियों से लेकर स्थानीय सांसद तक का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, लेकिन किसी के द्वारा इसे लेकर संज्ञान नहीं लिया गया है और आज तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि रेल विभाग व स्थानीय जन प्रतिनिधि इस गंभीर समस्या को शीघ्र संज्ञान में लेते हुए इसकी समुचित व्यवस्था करे, ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version