Aurangabad News : बारिश से उत्तर कोयल नदी उफान पर, भीम बराज के 38 गेट खोले गये

Aurangabad News: डाउन साइड में बहाया जा रहा 2.50 लाख क्यूसेक पानी

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 19, 2025 10:09 PM
feature

औरंगाबाद/कुटुंबा. झारखंड के पठारी इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्तर कोयल नदी गुरुवार को उफान पर आ गयी़ अहले सुबह से ही नदी के ऊपरी हिस्से में अचानक पानी का बहाव बढ़ने लगा और दोपहर होते-होते बाढ़ जैसे हालात बन गये़ वहींए दूसरी ओर, औरंगाबाद जिले के दक्षिणी हिस्से में स्थित किसानों की जीवन रेखा मानी जाने वाली मेन कैनाल (मुख्य नहर) अब भी पानी के लिए तरस रही है़ पलामू जिले के मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज में भी बाढ़ का पानी भर गया है़ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बराज को सुरक्षित रखने के लिए डाउन स्ट्रीम (नीचे की ओर) के सभी 38 गेट खोल दिये गये हैं, जिससे पानी निचले इलाकों की ओर छोड़ा जा रहा है़ बराज के कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे तक बराज से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया़ उस समय डाल्टेनगंज में कोयल नदी का जलस्तर 1.8 मीटर था, लेकिन दोपहर बाद जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़कर 2.20 मीटर के पार पहुंच गया़ दोपहर 11 बजे तक 22 गेट खोलकर 1.46 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 गेटों से 2.14 लाख क्यूसेक तक किया गया़ देर शाम तक नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना जतायी गयी़

इतिहास में पहली बार जून में आयी बाढ़

जानकारी के अनुसार वर्ष 1992 में भीम बराज में गेट लगाकर कोयल नहर के जरिये औरंगाबाद में सिंचाई की शुरुआत की गयी थी़ तब से अब तक जून महीने में कभी बाढ़ नहीं आयी थी़ वर्ष 2016 में 16 अगस्त की रात नदी में सात लाख क्यूसेक से अधिक पानी पहुंचने पर बाढ़ आयी थी़ वहीं, पिछले वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन 2.79 लाख क्यूसेक पानी के साथ बाढ़ आयी थी़ विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कूटकू डैम में गेट लगा होता, तो मात्र एक दिन के 2.5 लाख क्यूसेक बाढ़ के पानी से जिले के विभिन्न प्रखंडों में 125 दिनों तक फसलों की सिंचाई संभव होती़

मेन कैनाल में अब तक नहीं लग सका गेट, किसान चिंतित

चीफ इंजीनियर ने दी जानकारी

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि उत्तर कोयल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बराज को सुरक्षित रखने के लिए 38 गेट खोले गये हैं, जिससे ढाई लाख क्यूसेक पानी नीचे की ओर बहाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेन कैनाल के निर्माण के दौरान 107 और 124 आरडी के पास सीआर गेट लगाये गये थे, जिन्हें अब आरसीसी कंक्रीट के तीन गेटों से बदलकर लोहे के फाटक लगाये जा रहे हैं. मौसम साफ होते ही एजेंसी द्वारा फाटक लगाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version