
मदनपुर.
शिवगंज-रफीगंज रोड में मदनपुर थाना क्षेत्र के दिहुली गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दिहुली गॉव निवासी विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है. शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से विजेंद्र सिंह घायल हो गये. परिजनों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने इसकी सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही गांव में मातम पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है