बेलदौर. थाना क्षेत्र के चोढ़ली पंचायत के वार्ड 12 निवासी चानो राम की पत्नी इंदो देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पड़ोस के ही चार लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए मारपीट कर पति सहित तीन लोगों को घायल कर देने की शिकायत की है. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, नामजद आरोपित के द्वारा उसके फूस के घर में लगे टटिया के नीचे से मिट्टी काटकर अपना घर भर्राई कर रहे थे. इसका विरोध करने पर नामजदों ने गाली-गलौज करते हुए घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है