Aurangabad News: 518 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 5 हजार लीटर देसी शराब नष्ट
Aurangabad News: औरंगाबाद पुलिस ने एक कार से करीब 518 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। जिले में तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
By Aniket Kumar | November 5, 2024 1:28 PM
Aurangabad News: औरंगाबाद के ढ़िबरा पुलिस ने बड़वासोई स्कूल के पास से एक कार से करीब 518 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान ढिबरा थाना क्षेत्र के वारान्डा गांव के अवधेश मिस्त्री के बेटे जयप्रकाश कुमार के रूप में है। इसके अलावा मदनपुर थाना की पुलिस ने रानीडीह गांव से 60 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया है। 5000 लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया है। रफीगंज के भादवा से 22 लीटर, फेसर से 2 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है।
एसपी का बयान
औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद पुलिस जिले में शराब निर्माण, शराब की बिक्री, भंडारण और शराब तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 84 लीटर देसी महुआ, 518 लीटर 400 एमएल विदेशी शराब एक कार से बरामद किया गया है। एसपी ने आगे कहा कि लगातार जिले में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। जब्त शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
5 लाख की हुई चोरी
बीते दिन रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव में चोरों ने घर में घुसकर 80 हजार नकद व पांच लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान उड़ा लिये. घटना की भनक घर में रहे लोगों को नहीं लगी. वैसे जिन-जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोये हुए थे उन कमरो के दरवाजे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. वैसे चोरी की घटना देवनंदन यादव के पुत्र विकास कुमार के घर में हुई है.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .