औरंगाबाद/गोह. देवकुंड थाना के सिरिस्ता कक्ष का खिड़की तोड़कर फरार हुए चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कई संभावित ठिकानों पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की. समाचार प्रेषण तक एक भी आरोपित नहीं पकड़े जा सके है. वैसे इस मामले में एसपी अंबरीश राहुल ने दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. थाने से फरार आरोपितों के मामले की एसआइटी जांच करेगी और जांच के आधार पर रिपोर्ट एसपी को सौंपेगी. एसपी ने बताया कि घटना में हुई लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए जांच की जिम्मेदारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौपी गयी है. जांचोपरांत लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मचारी पर उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि थाने से फरार हुए आरोपितों के मामले में सख्त कार्रवाई हो सकती है. थानेदार के साथ-साथ चौकीदार व अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है. वैसे भी यह मामला लापरवाही से जुड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें