Aurangabad News : पक्की सड़क पर चढ़ी मिट्टी की परत से हो रही परेशानी

Aurangabad News:कोयल मुख्य नहर किनारे बनी है पक्की सड़क एरका सिंचाई कॉलोनी से लेकर कसौटी तक पथ बदहाल

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 17, 2025 10:13 PM
feature

कुटुंबा. अंबा-हरिहरगंज एनएच 139 पथ के एरका सिंचाई कॉलोनी से होकर जगई फॉल तक उत्तर कोयल नहर के तटबंध पर बनी पक्की सड़क पर मिट्टी की मोटी परत जम गयी है. मंगलवार की दोपहर में हुई प्री मॉनसून की बारिश से उक्त पथ कीचड़ से लथपथ हो गया. ऐसे में उक्त क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. हाल में सड़क से पैदल गुजरने में यात्रियों को दिक्कत हो रही है. यही नहीं बाइक व ऑटो चालक को वाहन परिचालन करना जोखिम से भरा हुआ है. हल्की बारिश में सड़क कीचड़ से पट गयी है. हालांकि, यह सड़क पहले से ही बिल्कुल जर्जर थी, जिससे वाहनों के साथ-साथ पैदल चलना भी असहज प्रतीत होता था. उक्त सड़क पर कॉलेज से लेकर बेलाईं गांव के समीप तक जगह-जगह बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे उभरे थे. हल्की बारिश में सड़क पर जल जमाव हो जाता था. इसके बावजूद यात्री अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करते थे. अंबा बाजार में जाम लगने पर देव और औरंगाबाद की ओर जाने के लिए नहर किनारे के सड़क को बाइपास के रूप में उपयोग किया जाता रहा है. वैसे बलिया पंचायत के ढुंडा, देशपुर, पिरजपूर, बजराही, पांडेय बिगहा व रामपुर, जगई आदि गांव के लिए नहर किनारे के सड़क आवागमन करने के लिए मुख्य मार्ग है.

नहर की रिमॉडलिंग के दौरान सड़क पर जमी मिट्टी की मोटी परत

क्या बताते हैं अफसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version