कुटुंबा. अंबा-हरिहरगंज एनएच 139 पथ के एरका सिंचाई कॉलोनी से होकर जगई फॉल तक उत्तर कोयल नहर के तटबंध पर बनी पक्की सड़क पर मिट्टी की मोटी परत जम गयी है. मंगलवार की दोपहर में हुई प्री मॉनसून की बारिश से उक्त पथ कीचड़ से लथपथ हो गया. ऐसे में उक्त क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. हाल में सड़क से पैदल गुजरने में यात्रियों को दिक्कत हो रही है. यही नहीं बाइक व ऑटो चालक को वाहन परिचालन करना जोखिम से भरा हुआ है. हल्की बारिश में सड़क कीचड़ से पट गयी है. हालांकि, यह सड़क पहले से ही बिल्कुल जर्जर थी, जिससे वाहनों के साथ-साथ पैदल चलना भी असहज प्रतीत होता था. उक्त सड़क पर कॉलेज से लेकर बेलाईं गांव के समीप तक जगह-जगह बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे उभरे थे. हल्की बारिश में सड़क पर जल जमाव हो जाता था. इसके बावजूद यात्री अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करते थे. अंबा बाजार में जाम लगने पर देव और औरंगाबाद की ओर जाने के लिए नहर किनारे के सड़क को बाइपास के रूप में उपयोग किया जाता रहा है. वैसे बलिया पंचायत के ढुंडा, देशपुर, पिरजपूर, बजराही, पांडेय बिगहा व रामपुर, जगई आदि गांव के लिए नहर किनारे के सड़क आवागमन करने के लिए मुख्य मार्ग है.
संबंधित खबर
और खबरें