Aurangabad News: ई-रिक्शा कुएं में गिरने से दो बच्चों की मौत, मुंडन के लिए जा रहा था परिवार
Aurangabad News: छठ पर्व के दिन बिहार के औरंगाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। सड़क पर अंधेरा होने की वजह से ई-रिक्शा कुएं में गिरा, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है।
By Aniket Kumar | November 8, 2024 12:04 PM
Aurangabad News: छठ महापर्व के दिन बिहार के औरंगाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रिक्शे में सवार सभी लोग अपने गांव में संध्या अर्घ्य देने के बाद बच्चे का मुंडन कराने सूर्य नगरी देव जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, रास्ते में अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर को साफ नहीं दिखा और फिर गाड़ी कुएं में जा गिरी। प्रशासन की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद ई-रिक्शा को कुएं से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
क्या है पूरी घटना?
जानकारी के अनुसार, हादसा देव के इगुनिया टांड़ में हुआ। वहीं ई-रिक्शा में सवार सभी लोग बरहेता गांव के निवासी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुएं की गहराई 15 फीट बताई जा रही है, जिसमें पानी भरा था। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम बुलाई गई। इसके बाद कुएं से घायलों का रेस्क्यू किया गया। मृतकों की पहचान सविता कुमारी और दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। वे गेरुआ थाना के पैदापुर गांव के रहने वाले थे। छठ पूजा मनाने वे अपने नानी घर औरंगाबाद के बरहेता गांव आए थे। हादसे में घालय अन्य लोगों का इलाज औरंगाबाद के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। दो लोगों की स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हे रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से अंधेरे में कुआं नहीं दिखता है और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। अगर सड़क पर लाइट होती तो कुआं नजर आता। बता दें, परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .