Aurangabad News : लगातार बारिश से सब्जी का स्वाद पड़ा फीका, बढ़े दाम

Aurangabad News:बारिश से खेतों में लगी सब्जियां नष्ट, बाहरी आवक से महंगाई बढ़ी

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 22, 2025 10:04 PM
an image

मदनपुर. औरंगाबाद जिले में पिछले एक पखवारे से हो रही रूक-रूककर बारिश से सब्जी की खेती पर असर पड़ा है. सब्जी के दामों में अचानक बढ़ोतरी हो गयी है. सब्जी उत्पादक भी परेशानियों से गुजर रहे है. 40 रुपये वाला टमाटर 60 रुपये बिक रहा है. नेनुआ की कीमत दोगुनी हो गयी है. अभी 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है. करैला 50 से 60 रुपये, भींडी 50 से 60 रुपये बिक रही है. परवल की कीमत भी 50 से पार है. फुलगोभी 100 से 120 और पत्ता गोभी 60 से 80 रुपये किलो, कच्चा केला 50 से 60 रुपये बिक रहा है. सब्जी विक्रेताओं की माने तो बारिश की वजह से खेतों में पड़ी सब्जियां खराब हो गयी. इस वजह से बाहरी सब्जी पर निर्भर होना पड़ गया है. दूसरे तरफ सब्जी उपजाने वाले किसानों की माने तो बारिश से उनकी कमर टूट गयी. न खेत से सब्जी तोड़ सके और न बाजार पहुंचा सके.

क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता और उत्पादक

सब्जी विक्रेता अमलेश कुमार ने कहा कि बारिश से सब्जी महंगी हो गयी है. सब्जी के खेतोँ में पानी भरने की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान रामाध्यान महतो ने कहा कि बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है जिससे सब्जी खेती नष्ट हो गयी. पौधे गल गये और जो सब्जी तैयार थे वह पानी की वजह से खराब हो गये. किसान संतोष कुशवाहा ने कहा कि बारिश की वजह से सब्जी खरीदने वाले लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में पानी भर गया. इस वजह से सबकुछ बर्बाद हो गया. किसान बिनोद भुइंया ने कहा कि लगातार बारिश की वजह से खेतों में लगी सब्जियां गलने लगी. औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो गये. किसानों को उचित भाव निकालना भी मुश्किल हो गया. किसान जगतपति मेहता ने कहा कि बारिश की वजह से सब्जी के उत्पादन की कमी आयी है. किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खेतों में लगी सब्जी गल सड़ गयी है. ऐसे मे किसानों को भारी नुकसान हुआ. सब्जी विक्रेता शिवध्यान मेहता ने कहा कि सब्जी मंडी से महंगे दामों पर सब्जियां मिल रही है. देहात मे बारिश की वजह से सब्जियों के आयात में कमी हो गयी. दुकानदारों को भी फायदा होना चाहिए. किसान अमरजीत कुमार ने कहा कि बारिश की वजह से किसानो को काफी नुकसान हुआ है. सब्जी की खेती नष्ट हो चुकी है. जब वे सब्जी उपजाते है तो बाजार में कीमते कम मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version