Aurangabad News : हैबसपुर के वार्ड आठ में ग्रामीण नल जल का गंदा पानी पीने को मजबूर

Aurangabad News: हैबसपुर गांव के वार्ड आठ के पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा नल जल के पानी की टंकी गलत जगह लगा दिया गया और सबमर्सिबल बह (पइन) में लगा दिया गया

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 19, 2025 10:22 PM
an image

हसपुरा. प्रखंड के अहियापुर पंचायत अंतर्गत हैबसपुर गांव के वार्ड आठ में ग्रामीण जनता नल जल का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. हैबसपुर गांव के वार्ड आठ के पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा नल जल के पानी की टंकी गलत जगह लगा दिया गया और सबमर्सिबल बह (पइन) में लगा दिया गया. आज स्थिति यह है कि हल्का बारिश में भी काफी जलजमाव हो जाता है और सबमर्सिबल सेट में पानी भर जाता है, जिसे नलजल में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. इसकी शिकायत वार्ड प्रतिनिधि सोनू कुमार ने पीएचइडी के एसडीओ व जेई को सूचना दिया. मगर दोनों अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया. उनके द्वारा कोई सुधार अब तक नहीं किया गया. समाजसेवी कामता प्रसाद, संजय महतो, बसंत सिंह, रामप्रवेश साव, धर्मेंद्र नट, अखिलेश पाल, धनंजय रवानी, झपसी ठाकुर, रविंद्र महतो दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग नलजल का गंदा पानी पीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कहीं-कहीं पाइप भी डैमेज है. इसको भी बदलने की जरूरत है. ग्रामीण बताते हैं कि सरकार नल जल योजना पर मोटी रकम खर्च करती है, लेकिन लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है, जबकि सभी जगहों पर नल जल योजना के तहत शुद्ध पानी के लिए गहराई तक बोरिंग कराई गई है. बोरिंग तो करा दी गयी, लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version