औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के रहरा गांव में छह कट्ठा जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर 26 वर्षीय महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश के आया है. इस दौरान दो पटीदारों के बीच हिंसक मारपीट में दोनों पक्ष से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतका की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अखिलेश यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है. पता चला कि 10 दिन पहले गीता अपने मायके रहरा गांव गयी थी और जमीन विवाद में उसकी हत्या हो गयी. घायलों में एक पक्ष से उक्त गांव निवासी मृतका गीता के पिता रामाश्रय यादव, राजेश यादव, राजेंद्र यादव व सुरेश यादव शामिल है. वहीं, दूसरे पक्ष से नारायण यादव, ओमप्रकाश यादव, मनोज यादव व बलि यादव शामिल है. घटना गुरुवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में मृतका गीत का पोस्टमार्टम के दौरान परिजन सुरेश यादव ने बताया कि उसके पिता रामाश्रय यादव तीन भाई हैं. तीनों भाइयों काे छह-छह कट्ठा जमीन बंटवारे में मिला है. एक भाई श्यामलाल यादव अविवाहित है, जिसके कारण उन्होंने अपनी सारी जमीन नारायण यादव के नाम रजिस्ट्री कर दिया. इसके बाद रामाश्रय यादव के हिस्से में छह कट्ठा जमीन बचा. पता चला कि पटीदारों द्वारा छह कट्ठा जमीन को अपना बताते हुए हमेशा उस पर कब्जा किया जाता था. पहले कई बार पंचायत भी बुलाया गया था. आरोप है कि पटीदार पंचायत के भी फैसले को भी इनकार कर देते थे. दबंग प्रवृत्ति के होने के कारण अक्सर मारपीट करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें