Aurangabad News : जमीन विवाद में मारपीट के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की हत्या

Aurangabad News: छह कट्ठा जमीन के लिए दो पटीदारों के बीच झड़प, गांव में अफरा-तफरी, दोनों पक्षों से आठ जख्मी

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 12, 2025 10:08 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के रहरा गांव में छह कट्ठा जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर 26 वर्षीय महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश के आया है. इस दौरान दो पटीदारों के बीच हिंसक मारपीट में दोनों पक्ष से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतका की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अखिलेश यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है. पता चला कि 10 दिन पहले गीता अपने मायके रहरा गांव गयी थी और जमीन विवाद में उसकी हत्या हो गयी. घायलों में एक पक्ष से उक्त गांव निवासी मृतका गीता के पिता रामाश्रय यादव, राजेश यादव, राजेंद्र यादव व सुरेश यादव शामिल है. वहीं, दूसरे पक्ष से नारायण यादव, ओमप्रकाश यादव, मनोज यादव व बलि यादव शामिल है. घटना गुरुवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में मृतका गीत का पोस्टमार्टम के दौरान परिजन सुरेश यादव ने बताया कि उसके पिता रामाश्रय यादव तीन भाई हैं. तीनों भाइयों काे छह-छह कट्ठा जमीन बंटवारे में मिला है. एक भाई श्यामलाल यादव अविवाहित है, जिसके कारण उन्होंने अपनी सारी जमीन नारायण यादव के नाम रजिस्ट्री कर दिया. इसके बाद रामाश्रय यादव के हिस्से में छह कट्ठा जमीन बचा. पता चला कि पटीदारों द्वारा छह कट्ठा जमीन को अपना बताते हुए हमेशा उस पर कब्जा किया जाता था. पहले कई बार पंचायत भी बुलाया गया था. आरोप है कि पटीदार पंचायत के भी फैसले को भी इनकार कर देते थे. दबंग प्रवृत्ति के होने के कारण अक्सर मारपीट करते थे.

घर बनाने के लिए मिट्टी भराई के बाद गुरुवार को पिलर खड़ा किया जा रहा था

लड़ाई-झगड़े को लेकर पहले भी स्थानीय थाने में दिया गया था आवेदन

मृतका गीता के परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद से संबंधित लड़ाई-झगड़े को लेकर पहले भी स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया था. समझौते के बाद मुखिया व सरपंच को जमीन का कागजात दिखाना था, लेकिन कागजात दिखाने से पहले ही पटीदारों ने मारपीट की, जिसमें गीता की मौत हो गयी. बाकी अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. सभी घायलों को सीएचसी बारुण पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

2018 में गीता की शादी देवरिया गांव में अखिलेश यादव से हुई थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version