Aurangabad News : 3 बच्चों के साथ रहस्यमय तरीके से गायब हुई मां, हत्या की साजिश या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस
Aurangabad News : औरंगाबाद के रामपुर परसिया गांव से एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गई. मामले में उसके भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है लेकिन अभी तक हत्या किए जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
By Anand Shekhar | October 22, 2024 5:54 PM
Aurangabad News : औरंगाबाद जिले के पौथु थाना क्षेत्र के रामपुर परसिया गांव में एक महिला के अपने तीन बच्चों के साथ लापता होने का मामला सामने आया है. लापता लोगों में रामपुर परसिया गांव निवासी सुधीर यादव की 25 वर्षीय पत्नी संध्या कुमारी, 10 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी, सात वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और पांच वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार शामिल हैं. महिला के मायके वालों ने चारों की हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाया है.
महिला के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार महिला का मायका ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में है. महिला के भाई ने कहा है कि उसकी बहन और उसके बच्चों की हत्या कर शव को छिपा दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और गांव से लेकर बंजर भूमि व अन्य जगहों पर छानबीन की. गायब महिला के पति जयपुर में काम करता है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शुरू की छानबीन
पुलिस कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी है कि पौथू थाना क्षेत्र के रामपुर परसिया में एक महिला के शव को गायब करने का मामला सामने आया है. 22 अक्तूबर को पौथू थानाध्यक्ष को वादी ने सूचना दी है कि उसकी बहन की ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी है और शव को गायब कर दिया गया है. वह रामपुर परसिया गांव में रहती है.
ग्रामीणों से की गयी पूछताछ
सूचना के बाद पौथू थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात महिला व उसके बच्चों को उसके घर वाले एक स्कॉर्पियो से लेकर कहीं गये हैं. महिला जहर खाली थी या खिला दिया गया था, यह स्पष्ट नहीं है. पौथू थाना की ओर से महिला के शव को खोजने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिस स्कॉर्पियो से ले जाने की बात बतायी गयी है, उस गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. महिला के शव की बरामदगी नहीं हुई है.
पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने एक एसआइटी का गठन कर महिला को बरामद करने का निर्देश दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पुलिस कार्यालय से जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार बच्चों की मौत का कोई जिक्र नहीं है. सवाल यह उठता है कि आखिर महिला और उसके बच्चे हैं कहां. चर्चा यह है कि महिला के साथ-साथ बच्चों का भी शव छिपा दिया गया है.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .