विशेष शिविर में बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड, दिख रही भीड़

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सोमवार से ही विशेष शिविर की शुरुआत की गयी है, जो बुधवार तक चलना है

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 27, 2025 6:43 PM
feature

दाउदनगर. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सोमवार से ही विशेष शिविर की शुरुआत की गयी है, जो बुधवार तक चलना है. इसके अंतर्गत पंचायतों व विभिन्न गांवों में विशेष कैंप लगाया जा रहा है, जबकि नगर पर्षद कार्यालय परिसर में शहरी क्षेत्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. विशेष शिविर में पहुंचकर लोग अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. प्रखंड कार्यालय से जानकारी मिली कि इस विशेष शिविर के दौरान साढ़े आठ हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लाभार्थी अपने राशन कार्ड आधार कार्ड व आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ विशेष शिविर में पहुंच रहे हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शिविर में पात्र नागरिकों का ऑन-स्पॉट पंजीकरण किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके. शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराना है. बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी. उनका आयुष्मान कार्ड सीनियर सीटीजन में बन जायेगा. शिविर में काफी संख्या में लोग दस्तावेजों के साथ पहुंचकर पंजीकरण करा रहे हैं. अधिकारियों ने अपील की है कि जिन लोगों को अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है, वे अनिवार्य रूप से इस अवसर का लाभ उठाएं. दूसरी ओर, बीडीओ मो जफर इमाम ने लगभग दो दर्जन कैंपों का भ्रमण किया और आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित जायजा लिया और कर्मियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ ने बताया कि दो दिनों के दौरान लगभग 2100 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं. पहले दिन लगभग 600 आयुष्मान कार्ड बनाये गये थे, जबकि दूसरे दिन लगभग डेढ़ हजार आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version