ओबरा. कुछ दिन पहले हुए पंचायत के उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. गुरुवार को मुख्यालय स्थित पंचायत सभागार में बीडीओ मो यूनुस सलीम ने सभी को शपथ दिलायी. इस दौरान अमीलौना पंचायत के मुखिया दिनेश राम, चंदा पंचायत की सरपंच प्रियंका देवी, खुदवा पंचायत के वार्ड 11 के सदस्य चंदन कुमार व डिहूरी पंचायत के वार्ड नंबर एक के सदस्य शकुंतला देवी मौजूद थी. शपथ के दौरान बीडीओ ने कहा कि आप सभी ईमानदारी व तत्परता के साथ जनता की सेवा करें और सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करे. जिस तत्परता के साथ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर आपको प्रतिनिधि चुना है उसी तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. जिम्मेदारी निभाएं और पंचायत के विकास में अपनी भूमिका अदा करें. बीडीओ ने बताया कि उपचुनाव के निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे. ज्ञात हो कि अमिलौना पंचायत के मुखिया डॉ तारकेश्वर ने सरकारी नौकरी पाने के बाद मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया था. चंदा पंचायत के सरपंच का निधन हो गया था, जिसके बाद दोनों पंचायतों में पद खाली हो गया था. काफी दिनों के बाद चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी. अंतत: नौ जुलाई को मुखिया, सरपंच और दो वार्ड सदस्य के लिए उप चुनाव कराया गया. अगले दिन मतों की गिनती हुई, जिसमें विभिन्न पदों पर नये प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत हासिल की.
संबंधित खबर
और खबरें