सरकार से मिली स्वीकृति, महुली गांव का किया गया चयन
अंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. उक्त विद्यालय का निर्माण नवीनगर प्रखंड अंतर्गत महुली गांव में कराया जाना है. हालांकि विद्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटित किये जाने से संबंधित अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है, परन्तु सरकार द्वारा मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. भवन निर्माण विभाग द्वारा तकनीकी अनुमोदन प्राप्त प्राक्कलन पर सरकार द्वारा 65 करोड़ 80 लाख 11 हजार की रुपया की स्वीकृति मिली है. यह कार्य कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के प्रयास से हुआ है. विधायक के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि विद्यालय भवन के निर्माण के लिए नवीनगर प्रखंड के लिए महुली गांव में भूमि चिह्नित किया गया है. बताया कि विधायक द्वारा इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया था. इसके पहले कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा प्रखंड के रिसियप पंचायत में पहरा व देव प्रखंड के दुलारे पंचायत अंतर्गत पथरा गांव में 720 आसन्न वाले डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का निर्माण जारी है. इसके साथ ही मदनपुर प्रखंड में भी उक्त विद्यालय का निर्माण कार्य जारी है. हालांकि पूर्व में विद्यालय निर्माण के लिए 46 करोड़ सात लाख 99 हजार रुपये की स्वीकृति मिली थी. नवीनगर में निर्माण के लिए मिली स्वीकृति पूर्व के मदनपुर कुटुंब व देव प्रखंड मिली स्वीकृति राशि से 18 करोड़ रुपये अधिक है.
720 आसन वाला होगा विद्यालय
हॉस्टल व टीचर क्वार्टर का भी कराया जायेगा निर्माण
जिले के छह प्रखंडों में विद्यालय स्थापित करने का है प्रस्ताव
औरंगाबाद जिला अंतर्गत छह प्रखंडों में डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव है. जिन प्रखंडों में छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जाना है उनमें कुटुंबा, मदनपुर, देव व नवीनगर के अलावा रफीगंज व ओबरा प्रखंड का नाम भी शामिल है. अन्य प्रखंडों में विद्यालय की स्थापना को लेकर भूमि चिह्नित करने एवं अन्य विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार 2011 के जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 50 हजार से अधिक आबादी वाले सभी प्रखंडों में डॉ भीमराव आंबेडकर 10 प्लस टू आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाना है. यदि नवीनगर प्रखंड 720 भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का निर्माण कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव में कराया जाता है, तो एक ही विधानसभा क्षेत्र में 2160 बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है