ओबरा. ओबरा महोत्सव का आयोजन छह व सात सितंबर को होगा. इसे भव्य व दिव्य बनाने में समिति के सदस्य जुट गये हैं. रविवार को जिला महोत्सव परिवार की ओबरा प्रखंड में बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी शामिल हुए. अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामसेवक प्रसाद ने की. सभी लोगों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि छह व सात सितंबर को आयोजित ओबरा महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाया जायेगा. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ बड़े कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा. महोत्सव की तैयारी में कमेटी के सदस्य पूरी तरह लग चुके हैं. इसमें कई प्रायोजक ने अपने सहयोग राशि देने का घोषणा की. सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य है कि ओबरा स्थित प्राचीन देवी मां मंदिर, ऐतिहासिक महत्व के स्थल मनोरा व स्वतंत्रता सेनानी जगतपति कुमार को देश दुनिया में प्रचारित और प्रसारित करना है. महोत्सव आयोजित होने से ओबरा की एक अलग पहचान देश स्तर पर कायम होगी. मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि जिला महोत्सव परिवार का हमेशा प्रयास रहा है कि जिले की विभिन्न जगहों के धार्मिक स्थलों को प्रचार-प्रसार का बढ़ावा महोत्सव के माध्यम से मिल सके. बैठक में रामसेवक प्रसाद जायसवाल, कौशिक दुबे, अतुल आनंद, शैलेश कुमार, कृष्णकांत शर्मा, कमलेश कुमार विकल, दूधेश्वर साह, संजय कुमार जायसवाल, शिवनारायण प्रसाद, संजय कुमार मालाकार, कमल किशोर पांडेय, बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, रामस्वरूप प्रसाद जायसवाल, गोविंद अग्रवाल व हरिओम प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें