Bihar News: औरंगाबाद में पिकअप की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, ससुराल से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
Bihar Accident News: औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-हरिहरगंज मुख्य पथ पर करमा-लहंग गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की है.
By Abhinandan Pandey | September 13, 2024 11:52 AM
Bihar Accident News: औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-हरिहरगंज मुख्य पथ पर करमा-लहंग गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय श्याम सुंदर साव के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक श्यामसुंदर बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल झारखंड के जपला तरफ से घर लौट रहा था. जैसे ही करमा-लहंग गांव के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित जानवर लदा पिकअप रौंदती हुई निकल गयी.
स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप पर लदा था जानवर
इधर घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों को मुताबिक जिस वाहन ने श्याम सुंदर को रौंदा है उस वाहन पर जानवर लदा हुआ था. फिलहाल पुलिस उसे पकड़ने में जुट गई है.
घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव से लिपटकर चित्कार हो उठे
घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. टंडवा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट
पटना में गंगा में डूबने से युवक की गई जान, पेड़ पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान हुआ हादसा
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .