तिलक से लौट रहे थे खुशी लेकर, रास्ते में मिली मौत… बिहार के औरंगाबाद में हादसे ने दो परिवारों से छीने लाल

Bihar Accident News: औरंगाबाद जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से यह हादसा रजोई मोड़ के पास हुआ, जब दोनों युवक तिलक समारोह से लौट रहे थे. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Abhinandan Pandey | June 4, 2025 10:54 AM
an image

Bihar Accident News: बिहार के औरंगाबाद-रफीगंज मुख्य पथ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजोई मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में मदनपुर प्रखंड के चीलमी गांव निवासी नागेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व फेसर थाना क्षेत्र के परसडीह गांव निवासी अवधेश यादव के 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार शामिल है. घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है.

तिलक समारोह से लौट रहे थे दो दोस्त

बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रंजन और रोहित दोनों का घर गंगटी मोड़ के समीप है. दोनों आपस में दोस्त है. मंगलवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के माधोखाप गांव में रोहित के ममेरे भाई का तिलक समारोह था. रंजन और रोहित दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर माधोखाप गांव में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे.

तिलक समारोह का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात्रि में ही दोनों औरंगाबाद के लिए निकल गए. जैसे ही दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजोई मोड़ के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन दोनों को रौंदती हुई निकल गई. इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद पूरी रात दोनों घटनास्थल पर ही मृत अवस्था में पड़े रहे. जिस रास्ते मे दोनों की मौत हुई है उस रास्ते से दिन रात लोगों का आवागमन रहता है.

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी पुलिस को सूचना

जब बुधवार की अहले सुबह आसपास के रनिंग करनेवाले बच्चे टहलने निकले तो देखा कि सड़क किनारे मृत अवस्था मे दो युवकों का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 व मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी.

एक वर्ष पहले हुई थी रोहित की शादी

घटना की सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व रोहित की शादी हुई थी. उसका एक मासूम बेटा भी है. रोहित की मौत के बाद पत्नी रंजू सहित अन्य परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. पता चला कि रंजन शहर के ही एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का जॉब करता था.

पुलिस ने क्या कहा?

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार होमगार्ड भर्ती में बड़ा खुलासा: रंग-बिरंगे रिबन से चल रहा था घोटाला, एक कैंडिडेट से इतने लाख में हुई थी डील

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version