Bihar: औरंगाबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, रामनवमी के दिन रची बड़ी साजिश, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Bihar : बिहार के औरंगाबाद में रामनवमी पर हुई घटना पर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की मंशा से शनिवार की देर रात एक कब्रिस्तान के अंदर एक इमारत के गेट की दीवार क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

By Paritosh Shahi | April 6, 2025 4:10 PM

Bihar : बिहार समेत पूरे देश में रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर सभी राज्यों में पुलिस पूरी तरह सतर्क है ताकि कोई असामाजिक तत्व शांति भंग न कर सके. बिहार के औरंगाबाद जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान में तोड़फोड़ की और कब्रों पर रखी चादरों को जला दिया. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माहौल बिगड़ने से पहले ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

सूचना मिलते ही कार्रवाई हुई

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जब बदमाशों ने कब्रिस्तान में स्थित एक इमारत के गेट की दीवार को क्षतिग्रस्त किया और कब्रों पर रखे चादरों में आग लगा दी. इस घटना के बाद, मुस्लिम समुदाय के लोग मौके पर जुटे और इस कृत्य की कड़ी निंदा की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना नावाडीह मोहल्ले में घटी. पुलिस-प्रशासन को सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई. रामनवमी को लेकर पहले से ही पुलिस अलर्ट थी. जिला पुलिस प्रमुख और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शांति बनाए रखने की अपील की. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि इस कृत्य में शामिल असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: रामनवमी के दिन बक्सर में हाहाकार, दाह संस्कार के लिए जा रहे लोगों की कार खड़े ट्रक से टकराई, चार की मौत

प्रशासन को मिला लोकल का साथ

मुस्लिम समुदाय ने भी जिले को अशांत होने से बचाने के लिए जिला प्रशासन का भरपूर साथ दिया. हालांकि इस दौर कुछ लोगों ने पिछले कुछ माह पहले घटित घटना पर कोई कार्रवाई न होने पर अपनी आपत्ति जताई. जिसका जिला प्रशासन द्वारा माकूल जवाब देकर उनके आक्रोश को शांत किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से शांति की अपील की.

मुर्दे से दुश्मनी निकाल रहे…

असामाजिक तत्वों के इस करतूत की निंदा करते हुए कब्रिस्तान कमिटी के सदर सैयद गुलाम मखानी उर्फ हल्की ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. वही सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले मुमताज जुगनू ने इसे बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया और असामाजिक तत्वों की सोच पर करारा व्यंग किया और कहा कि जिंदी से दुश्मनी की बात तो सुनी थी, लेकिन अब लोग मुर्दों से भी अपनी दुश्मनी निकाल रहे है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जांच के लिए भेजा गया अवशेष

इस मामले पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिला और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अभी बात कर यथाशीघ्र रामनवमी से पूर्व औरंगाबाद का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर सख्ती के साथ निपटने का आग्रह किया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ रामनवमी को ध्यान में रखते हुए सघन जांच और 24×7 निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा कि बिहार और विशेष रूप से औरंगाबाद में किसी प्रकार के धार्मिक विद्वेष की साजिश को नाकाम किया जाएगा. डीएम के निर्देश पर मजार के समीप बिखरे पत्थर, जले हुए परदे के अवशेष को जप्त कर जांच के लिए भेजा गया है. डीएम ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कर्बला के पास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की नियुक्ति की गई है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version