Bihar Politics: सीएम का ख्वाब देखने वालों… एनडीए के नेताओं ने एक सुर में तेजस्वी यादव पर कसा तंज

Bihar Politics: बिहार एनडीए के नेता ने कहा कि बिहार की जनता ने फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनाने का मन बना लिया है. सभी दलों के नेताओं ने एक सुर में तेजस्वी यादव और राजद पर निशाना साधा.

By Paritosh Shahi | January 27, 2025 7:17 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में राजनीति के कुछ अज्ञानी लोग भी हैं जो मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं और कहते हैं कि प्रदेश में विकास नहीं हुआ है. दरअसल विकास का मतलब ही उन्हें पता है और किसी मुगालते में हैं. सीएम का ख्वाब देखने वालों को 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष के लिए भी सोचना होगा. ये बातें एनडीए के घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं ने एक स्वर में कही. सोमवार को एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ता औरंगाबाद जिला मुख्यालय में थे और प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश प्रवक्ताओं ने 31 जनवरी को औरंगाबाद के गांधी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्देश्यों व तैयारियों के बारे में जानकारी दी. कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा.

क्या बोले एनडीए के प्रवक्ता

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, हम के प्रदेश प्रवक्ता शंकर मांझी व रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में नौ जिलों में कार्यक्रम हो चुका है. प्रदेश अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकम चल रहा है. 31 जनवरी को औरंगाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें एनडीए के सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष औरंगाबाद के गांधी मैदान में मौजूद होंगें और प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के नेता, कार्यकता हजारों की संख्या शामिल होंगे.

जदयू प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार विकास की ओर अग्रसर है. विदेशी निवेशक भी बिहार के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. लंदन की डेयरी भी बिहार में निवेश करने को तैयार है. आज प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी हुई. महिलाओं, बच्चों, वृद्धों, बेरोजगारों, मजदूरों, पिछड़े वर्ग आदि को आगे बढ़ाया गया. राजनीति के अज्ञानी लोग कहते हैं कि बिहार में विकास ही नहीं हुआ है. यहां हर क्षेत्र में काम हुआ. उन्हें विकास का मतलब ही नहीं पता है.

रालोमो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अंजली कुशवाहा, पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जदयू जिला उपाध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, अशोक मेहता, सुनील चौबे, हम के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, लोजपा जिला प्रवक्ता रोहित सिंह, सूरज कुमार राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल वैभव टैगोर, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र सिंह, लवकुश सिंह, टनटन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

225 सीटों पर जीत का लक्ष्य हासिल करेगा एनडीए

लोजपा रामविकास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में एनडीए 243 में से 225 सीटों से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा. वैसे जनता ने 243 सीटों पर जीत दिलाने का मन बना लिया है. एनडीए की सरकार बिहार के चौमुखी विकास को लेकर कृत संकल्पित है. हमसभी बेहतर समन्वय के साथ विधानसभा चुनाव में 225 सीट पर जीत का लक्ष्य हासिल करेंगे. प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक बेहतर समन्वय के साथ चुनाव में उतरेंगे. वैसे जनता ने 243 सीटों पर जीत दिलाने का मन बना लिया है. विपक्षी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तेजस्वी दिवास्वप्न देखना बंद करें. आने वाले चुनाव में प्रतिपक्ष के नेता भी वह नहीं रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: शारदा सिन्हा, सुशील मोदी और किशोर कुणाल ने कैसा बढाया बिहार का मान

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version