Bihar Crime: पुलिस अधिकारी के बेटे पर बदमाशों ने किया हमला, वर्दी में ही भागे-भागे पहुंचे पिता, दिखाने लगे रौब !

Bihar Crime: बिहार में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इसी क्रम में खबर औरंगाबाद से सामने आई है जहां पुलिस अधिकारी के बेटे पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया. जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. तो वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

By Preeti Dayal | May 24, 2025 4:26 PM
an image

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का बोलबाला लगातार देखने के लिए मिल रहा है. एक के बाद एक कई वारदात को अंजाम दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में खबर औरंगाबाद से सामने आई है जहां शहर के टिकरी रोड में मिनी बिगहा स्थित एसडी हॉस्पिटल के पास बदमाशों ने पुलिस अधिकारी के बेटे को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान 19 वर्षीय हर्षित राज के रूप में हुई है. वह मदनपुर थाना क्षेत्र के पिपरौरा गांव का रहने वाला है. फिलहाल, वह शहर के कर्मा रोड स्थित पुलिस लाइन के पास भास्कर नगर में रहता है. उसके पिता मिथिलेश सिंह झारखंड पुलिस में वरीय पदाधिकारी हैं. 

चार से पांच बदमाशों ने किया हमला

इधर, घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. किसी ने घटना की सूचना परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और हर्षित को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हर्षित की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि, अपराधियों ने हर्षित के पेट, पीठ और माथे पर चाकू से हमला किया है. जख्मी हर्षित के भाई निखिल कुमार ने बताया कि, पूर्व से ही गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है. हर्षित वीडियोग्राफी का काम करता था. शुक्रवार को किसी ने उसे बुकिंग के बहाने फोन कर मिनी बिगहा बुलाया. पहले से ही घात लगाए चार-पांच बदमाशों ने उस पर अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने हर्षित को पहले चाकू मारा, फिर बेल्ट और डंडे से पीटा. इसके बाद हर्षित घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. 

वर्दी में ही औरंगाबाद पहुंचे पिता

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पिता मिथिलेश सिंह झारखंड से औरंगाबाद पहुंचे. वे झारखंड पुलिस की वर्दी में थे. जैसे ही पत्रकारों ने फोटो लेना शुरू किया तो वे भड़क गए. उन्होंने खुद को सेंट्रल पुलिस अधिकारी बताया. पत्रकारों को नौकरी से इस्तीफा दिलवाने की धमकी दी. कहा कि, पुलिस को घर तक भेज देंगे. गाली-गलौज भी की. वे नहीं चाहते थे कि मीडिया में यह बात आए कि वे ड्यूटी पर रहते हुए रोज झारखंड से औरंगाबाद आते हैं और उनका बेटा वीडियोग्राफी का काम करता है. शुक्रवार को भी वे ड्यूटी पर रहते 50-60 किलोमीटर दूर से आए थे. इसी डर से उन्होंने पत्रकारों को धमकाया. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली है. जख्मी की स्थिति नाजुक दिखाते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है. आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: Bihar Train: सैर की चाह सफर बनी टेंशन, ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट, विमान किराया में लगी आग

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version