Bihar Crime: बिहार में भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, इससे पहले अपने पिता और चाची की भी कर दी थी हत्या, जानें वजह

Bihar Crime: औरंगाबाद जिले में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इससे पहले उसने अपने पिता और चाची की भी हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई.

By Preeti Dayal | June 27, 2025 1:22 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद से खबर सामने आई है जहां, एक मनचले युवक ने अपने ही चाचा की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. यह मामला जिले के फेसर थाना क्षेत्र के पोखराहां पंचायत अंतर्गत दिल मोहम्मद गंज गांव की है. मृतक की पहचान रामनाथ यादव (65 वर्ष) के रूप में हुई है. आज सुबह ही इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, मृतक रामनाथ यादव का भतीजा राजू कुमार नशीली पदार्थ का सेवन करता है. जब परिजन उसे नशीली पदार्थ का सेवन करने से मना करते हैं तो, वह गुस्सा हो जाता है और ईंट-पत्थर से हमला कर देता है.

चाची और पिता की भी की थी हत्या

पूरे मामले को लेकर बताया गया कि, घटना के बाद मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे. रामनाथ यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि, करीब 12 वर्ष की उम्र में राजू की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद से वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठा. वह कब क्या करता किसी को कुछ पता नहीं चलता है. पांच साल पहले उसने अपने चाची बिखैनिया देवी की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद तीन साल पहले उसने अपने ही पिता रामदास यादव की भी हत्या कर दी थी. दिमागी संतुलन खराब होने के बाद से वह किसी को अपना नहीं समझता था.

प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

परिजनों ने यह भी कहा कि, जब से उसकी तबीयत खराब हुई है तब से वह अक्सर कोई ना कोई घटना को अंजाम देते रहता है. दिमागी संतुलन खोने के बाद से उसने अपने घर के ही तीन सदस्यों की हत्या कर दी है. मनचला होने के कारण कोई भी लोग उससे कुछ बोल नहीं पते और ना ही उससे झगड़ा करते हैं. इधर, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद व राजद नेता अनिल यादव ने कहा कि, घटना बहुत दुखद है. जब से राजू का दिमागी संतुलन बिगड़ा है तब से वह मारपीट की घटना को अंजाम देते रहता है. दिमागी संतुलन खराब होने का फायदा उठाकर उसने अपने ही घर के तीन लोगों की हत्या कर दी. उन्होंने जिला प्रशासन से राजू पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने भतीजे को हिरासत में लिया

घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. तो वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है. यह पता चला कि, मृतक रामनाथ यादव के एक भी बाल बच्चे नहीं थे. फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि, दिल मोहम्मद गंज गांव में एक मनचले युवक द्वारा अपने ही चाचा की पिट-पीटकर हत्या किए जाने की सूचना मिली है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई है. घटनास्थल से मनचले युवक राजू को हिरासत में लिया गया है. सदर अस्पताल में मृतक रामनाथ यादव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Bihar Rain Alert: अगले 36 घंटे बिहार के लिए बेहद भारी, इन जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी, IMD ने किया अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version