Bihar Crime: शादी के महज 37 दिन बाद नवविवाहिता की मौत, मायकेवालों का दहेज हत्या का आरोप

Bihar Crime: औरंगाबाद में शादी के महज 37 दिन बाद नवविवाहिता की मौत हो गयी है, इस मामले में मायके वालों का दहेज हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

By Radheshyam Kushwaha | June 8, 2025 9:33 PM
an image

Bihar Crime: औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगराही-इटहट्टा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. घटना पांच जून की है. मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है. मृतका की पहचान 20 वर्षीय पुष्पा कुमारी, पति चंदन कुमार रजक के रूप में हुई है. पुष्पा की शादी 29 अप्रैल 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से औरंगाबाद के मुंगराही-इटहट्टा गांव निवासी चंदन कुमार से हुई थी. मायके पक्ष ने तिलक में नकद, बाइक, सोने की लॉकेट और अंगूठी आदि उपहार स्वरूप दिये थे.

परिजनों का आरोप

पुष्पा के भाई इमामगंज थाना क्षेत्र की झिकटिया पंचायत के करमौन गांव निवासी रितेश कुमार व शत्रुघ्न कुमार रजक के अनुसार, शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वाले वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि की मांग करने लगे. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पिता ने कुछ समय बाद देने का आग्रह किया था. परिजनों का आरोप है कि पांच जून की शाम करीब सात बजे पति चंदन कुमार ने फोन कर बताया कि पुष्पा की तबीयत खराब है और उसका पल्स नहीं चल रहा. उसे पहले औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गया रेफर कर दिया गया.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

रात करीब 11 बजे मगध मेडिकल अस्पताल गया पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि पुष्पा को मृत घोषित कर दिया गया है. शव पर देखने से गला घोंटे जाने के स्पष्ट निशान नजर आये. परिजनों का कहना है कि इलाज का दिखावा कर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की गयी. मगध मेडिकल थाने में फर्द बयान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतका के भाई की शिकायत पर पति चंदन कुमार रजक, ससुर गुप्ता रजक, सास, दो देवर राहुल व आनंद कुमार रजक एवं वार्ड सदस्य विकास कुमार रजक के खिलाफ रिसियप थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Also Read: Bihar News: सिंदूरदान के दौरान दूल्हे का नहीं उठा हाथ, तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version