Bihar Crime: महज 6 डिसमिल जमीन के लिए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या कर हुआ फरार
Bihar Crime: औरंगाबाद में एक बेटे ने जमीन के लिए अपने ही पिता की हत्या कर दी है. लाठी डंडे से बुरी तरह मारा, जिसके बाद पिता ने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
By Aniket Kumar | May 10, 2025 4:50 PM
Bihar Crime: औरंगाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मात्र 6 डिसमिल जमीन के लिए बेटे ने पिता की हत्या कर दी है. घर से पास मृतक पिता का शव खून से लथपथ मिला है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक की पहचान अर्जुन नोनिया के रूप में की गई है. मामले में 4 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. घटना औरंगाबाद जिले के कासमा थानाक्षेत्र के अरथुआ चट्टी गांव की है.
बंटवारे के बाद भी संतुष्ट नहीं था आरोपी
मृतक के मंझले बेटे जितेंद्र नोनिया ने बताया कि तीनों भाइयों के बीच पहले ही संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. एक महीने से छह डिसमिल जमीन के लिए बड़े भाई योगेंद्र नोनिया विवाद कर रहे थे. उन्हें 9 डिसमिल जमीन दी गई थी. कागज पर भी बंटवारा हो गया था. इसके बावजदू वे संतुष्ट नहीं थे. पिता और दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. शुक्रवार को आरोपी योगेंद्र की पत्नी ने अपनी ननद को फोन करके कहा कि योगेंद्र पिता और भाइयों की हत्या करने जा रहा है. परिवार को सुरक्षित जगह पर रखो. रात में खाना खाकर जब सब सो गए. मृतक पिता अपने कमरे में सोए थे. देर रात बड़े भाई योगेंद्र पहुंचे और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. सुबह घर से पास ही खून से लथपथ उनका शव मिला. मौके पर खून से सना एक लकड़ी भी मिला है.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
मामले को लेकर थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मृतक के छोटे बेटे के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है. सबूत जुटाए के लिए मौके पर FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .