बारात में कट्टा लेकर आए और युवती को धमकाने लगे, शादी में मचा हड़कंप
Bihar Crime: गिरफ्तार युवक दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी लालदेव राजवंशी का पुत्र विकास कुमार, जम्होर थाना क्षेत्र के आसखाप गांव निवासी अजय राजवंशी का पुत्र आनंद कुमार शामिल है. इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.
By Ashish Jha | June 9, 2025 7:04 AM
Bihar Crime: औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले में आई एक बारात में जमकर हंगामा हुआ. यहां बारात में आए दो युवक कट्टा निकाल कर एक युवती को धमकाने लगे. दरअसल हसपुरा थाना क्षेत्र के धुसरी गांव में शादी समारोह में देसी कट्टा लेकर लोगों को धमकाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी लालदेव राजवंशी का पुत्र विकास कुमार, जम्होर थाना क्षेत्र के आसखाप गांव निवासी अजय राजवंशी का पुत्र आनंद कुमार शामिल है. इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.
देखते ही देखते निकल गया कट्टा
इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि धुसरी गांव में युगल राजवंशी की बेटी की शादी को लेकर बारात आई थी. बारात मेंही लड़की पक्ष और लड़का पक्ष के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसी बीच बाराती में दो लोग देसी कट्टा लेकर आए तथा एक युवती को देसी कट्टा से डराने लगे. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो आस-पास के लोगों के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की गई.
दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी समारोह में आये लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 टीम को मिली. औरंगाबाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया. इसी दौरान आनंद कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार करते हुए एक देसी कट्टा जब्त किया गया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलायी जायेगी.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .