Bihar: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पिपरा बगाही पंचायत में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. पंचायत के मुखिया तौहीद आलम के मुरौली बुजुर्ग स्थित आवास पर बुधवार देर रात अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना के वक्त मुखिया घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन घर के भीतर सो रहे परिजन बाल-बाल बचे. गोली घर के मुख्य दरवाजे को चीरती हुई दीवार से टकराई. फायरिंग की यह वारदात न केवल दहशत पैदा करने वाली थी, बल्कि इसे मुखिया को डराने-धमकाने की सोची-समझी साजिश माना जा रहा है.
घर पर चिल्लाए अपराधी, बोला- ‘मुखिया को बाहर भेजो’
घटना रात करीब 2 बजे की है। मुखिया की पत्नी ने बताया कि कुछ लोग दरवाजे पर आकर मुखिया को बाहर बुलाने लगे. जब उन्होंने कहा कि मुखिया घर पर नहीं हैं, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही कुटुंबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
मुखिया पर लगा था मारपीट का आरोप
घटना से ठीक दो दिन पहले मुखिया तौहीद आलम पर एक महिला से अभद्रता और मारपीट का आरोप लगा था. कांग्रेस पार्टी से जुड़ी महिला नेता सिंधु देवी माई-बहन सम्मान योजना के तहत गांव में आधार और OTP लेकर फॉर्म भर रही थीं. मुखिया ने जब पैसे लेने पर सवाल किया, तो विवाद हुआ. इसके बाद महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. मुखिया का कहना है कि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की, बल्कि महिला और उसके समर्थकों ने उल्टा उन्हें बदनाम करने की साजिश रची.
गांव में मुखिया का विरोध, पुतला फूंका गया
महिला के आरोप के बाद गांव में मुखिया के खिलाफ माहौल और बिगड़ गया. ग्रामीणों ने आक्रोश मार्च निकाला और मुखिया का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान खुलेआम माइक पर गालियां भी दी गईं. अब फायरिंग की इस घटना ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है.
‘मेरी जान को है खतरा’, प्रशासन से सुरक्षा की गुहार
मुखिया तौहीद आलम ने कहा कि उन्हें पिछले कई दिनों से अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. डर के मारे उन्होंने अपना मोबाइल नंबर तक बंद कर दिया. अब गोलीबारी की इस घटना के बाद उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कुछ लोग उनकी जान लेना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन देने की बात कही है और सुरक्षा की मांग की है.
Also Read: प्रेस लिखी स्कूटी से घूमता था किलर, पटना में STF से मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी
पुलिस जांच में जुटी, FIR की तैयारी
कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गश्ती दल मौके पर पहुंचा. मामला गंभीर है, जांच जारी है और आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.