औरंगाबाद में आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था युवक, गिरने से दर्दनाक मौत

Bihar News: औरंगाबाद के खड़गपुर गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब एक युवक आम के पेड़ से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया.

By Radheshyam Kushwaha | May 20, 2025 5:07 PM
feature

Bihar News: औरंगाबाद से दुखद खबर आ रही है. बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित अंबा-कुटुंबा के सीमावर्ती हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा एक 35 वर्षीय युवक अचानक गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान उक्त गांव निवासी कामाख्या सिंह के पुत्र धीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की दोपहर की है.

पेड़ से गिरने पर मौत

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पूरा परिवार अपने घर से बगीचे में आम तोड़ने गया था. धीरज पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था और उसका पूरा परिवार पेड़ के नीचे आम को एक जगह पर इकट्ठा कर रहा था. आम तोड़ते समय धीरज का किसी तरह पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पेड़ से नीचे गिर गया. घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गयी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों ने आनन-फानन में धीरज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरिहरगंज पहुंचाया गया, वहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने धीरज का नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. इधर, धीरज का शव गांव में पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

Also Read: मुजफ्फरपुर और दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, राजधानी जाने के लिए मिल रहा कंफर्म टिकट

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version