Bihar News: औरंगाबाद के बारूण में इ-वेस्ट रिसाइकल प्लांट बन कर तैयार, जून महीने में होगा चालू

Patna News: औरंगाबाद के बारूण में इ-वेस्ट रिसाइकल प्लांट बन कर तैयार हो गया है. जून से चालू हो जाएगा. इस नये रिसाइकलर प्लांट में रोजाना 2.05 टन इ-वेस्ट का निष्पादन किया जायेगा.

By Radheshyam Kushwaha | March 28, 2025 8:45 PM
an image

Bihar News: प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में इ-वेस्ट रिसाइकल के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से नये-नये प्लांट को स्थापित किया जा रहा है. इस क्रम में हाल ही में समस्तीपुर के खरसाम गांव में नया इ-वेस्ट प्लांट तैयार किया गया है, जिसमें इ-वेस्ट रिसाइकल का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, औरंगाबाद के बारूण में भी तीन करोड़ की लागत से नया इ-वेस्ट रिसाइकल प्लांट बन कर तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही चालू किया जायेगा.

उपभोक्ता आसानी से कर सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप का निष्पादन

प्रदूषण बोर्ड के इ-वेस्ट विशेषज्ञ अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि औरंगाबाद के बारूण में बने इस रिसाइकलर प्लांट का नाम यूएसएच इंडिया रिसाइकलर प्राइवेट लिमिटेड रखा गया है, जिसमें बल्क व खुदरा इ-वेस्ट उपभोक्ता आसानी से इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप का निष्पादन कर सकेंगे. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस इ-वेस्ट रिसाइकलर को संभवत जून महीने में चालू कर दिया जायेगा.

रोजाना 2.05 एमटी इ-वेस्ट का होगा निष्पादन

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इ-वेस्ट विशेषज्ञ अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि बारूण में बने इस नये रिसाइकलर प्लांट में रोजाना 2.05 टन इ-वेस्ट का निष्पादन किया जायेगा, जो प्रदेश के अन्य इ-वेस्ट प्लांट से काफी अधिक है. वहीं, इस प्लांट से बल्क कंज्यूमर कबाड़ी में माल खरीद भी सकेंगे. फिलहाल इस रिसाइकलर प्लांट को प्रदूषण बोर्ड से कसर्न टू इस्टैब्लिश्ट सीटीइ व सीटीओ सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो चुका है. साथ ही हर दुकान को अलग-अलग रेट पर 300 रुपये प्रति किलो व हर महीने 80 रुपये प्रति किलो के रेट से दिया जायेगा.

Also Read: Bird Flu: जमुई में पक्षियों की मौत से सहमे लोग, जहानाबाद में कौओं की मौत से मचा हड़कंप

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version