आधे दर्जन लोगों का चल रहा इलाज
आमस से दोनों पति-पत्नी बस पकड़कर औरंगाबाद उतरें. इसके बाद ऑटो पर सवार होकर हरिहरगंज के लिए रवाना हो गए. हालांकि उस ऑटो पर कई अन्य लोग भी सवार थे. जैसे ही ऑटो कुटुंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव स्थित शिवाला के समीप पहुंचा, तभी हरिहरगंज की तरफ से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. हाइवा की टक्कर से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसपर सवार सभी लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने कमलेश यादव नामक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज किया . कुछ लोगों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया.
महिला सहित दो अन्य लोगों की भी हुई मौत
सदर अस्पताल में खड़गपुर गांव निवासी संगीता देवी की भी मौत हो गयी, इसके बाद डॉक्टरों ने रंजीत को रेफर कर दिया, लेकिन मगध मेडिकल कॉलेज गया जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. फिलहाल रंजीत की पत्नी रूबी की स्थिति खतरे से बाहर है. रंजीत की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर अपने घर चले गए. ग्रामीणों के समझौते के बाद परिजन शव लेकर आमस थाना पहुंचे, लेकिन आमस थाना की पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल कुटुंबा थाना की पुलिस जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि रंजीत दिव्यांग था, जिसके कारण वह घर पर ही रहता था. उसके एक भी बाल-बच्चे नही है. पूर्व में ही पिता की मौत हो चुकी है. पत्नी व भाइयों की कमाई से घर की परवरिश चलती थी.
Also Read: Bihar: बच्चे को डूबते देखा, खुद कूद पड़े किशोर… छपरा के दो बेटों की सरयू में दर्दनाक मौत