Bihar News: दादी के दाह संस्कार में आए दो किशोर, सोन नदी में डूबने से हो गई मौत
Bihar News: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना इलाका स्थित सोन नदी के काली स्थान घाट से एक दुखद हादसे की खबर आई है. यहां नहाने के दौरान दो किशोर रवि कुमार (16) और पवन कुमार (17) की डूबने से मौत हो गई.
By Rani | June 23, 2025 5:33 PM
Bihar News: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना इलाका स्थित सोन नदी के काली स्थान घाट से एक दुखद हादसे की खबर आई है. यहां नहाने के दौरान दो किशोर रवि कुमार (16) और पवन कुमार (17) की डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिली है कि दोनों किशोर अपनी चचेरी दादी राजकुमारी देवी (80) के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए यहां आए थे. घटना सोमवार की है.
नहाते वक्त गहरे पानी में गए
मिली जानकारी के अनुसार दाह संस्कार के बाद परिजन और अन्य लोग घाट पर स्नान कर रहे थे. दाउदनगर के वार्ड संख्या 7, नालबंद टोली निवासी जीतवहन राम का बेटा रवि और सत्येंद्र राम का बेटा पवन भी नहाने के लिए नदी में उतरे. नहाते वक्त दोनों गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन वे बचा नहीं सके.
सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव बरामद किए गए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .