Bihar News: औरंगाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, पुलिया में गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज शमशान घाट के पास एनएच 19 पर बने पुलिया में अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गयी. इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.
By Abhinandan Pandey | November 2, 2024 10:32 AM
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज शमशान घाट के पास एनएच 19 पर बने पुलिया में अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गयी. इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.
मृतकों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव निवासी अरविंद चंद्रवंशी के 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं पुकार चंद्रवंशी के 18 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे घर
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान घटना घटी है. मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग कर रहे 112 की टीम सड़क किनारे एक युवक को घायल स्थिति में देखा तो उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया.
जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान चुन्नू की मौत हो गयी. उसके बाद पता चला कि एक और युवक है जो पुलिया के नीचे गिरा हुआ है. पुलिस ने पुलिया के नीचे गिरे युवक मोहित कुमार को निकाल कर सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दोनों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .