जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान औरंगाबाद के देव नगर पंचायत निवासी प्रकाश कुमार (35) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची देव थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. अब पुलिस ने इस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
तालाब में तैरता दिखा शव
प्राप्त जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल देव स्थित पवित्र सूर्यकुंड तालाब के पास शनिवार की सुबह लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. उसी दौरान लोगों को तालाब में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया. यह खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इसके बाद सूर्यकुंड पर ड्यूटी करनेवाले आपदा कर्मी व स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची देव थाना की पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला जान रही है. हालांकि, पुलिस अन्य एंगल से भी इसकी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: अब भूमि सुधार की हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति, कैथी लिपि का देवनागरी में होगा अनुवाद