सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना की जानकारी देव थाना एवं अंचलाधिकारी को दी. सूचना पर देव थाना के एएसआई शाहिद इकबाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आहर से शव निकलवा कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिवार वालों को सहायता राशि देने की मांग
गिरिजेश की मौत के बाद उसकी पत्नी फूलवती देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी चिल्लाते हुए एक ही बात कह रही थी कि दो बेटियों की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. मृतक युवक कारपेंटर का काम करता था. सीओ दीपक कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार आश्रित को सहायता राशि दी जायेगी.
गांव वालों के प्रयास से शव को आहर से निकाला गया
बताया जा रहा है कि घटना 12 बजे के करीब घटी है. शव की काफी खोजबीन की गयी थी. लगभग साढ़े तीन घंटे बाद पसिया भंडारी के रहने वाले राकेश शिकारी व गांव वालों के प्रयास से शव पानी से निकाला गया. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. –रंजन कुमार की रिपोर्ट
Also Read: कैमूर में बारिश आते ही विषधरों का खौफ, किशोर-महिला सहित सात लोगों को सांप ने काटा