Bihar News: रांची से इलाहाबाद जा रही बस औरंगाबाद में ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, नौ यात्री घायल
Bihar Road Accident: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव के पास एनएच- 19 पर रविवार की अहले सुबह पाँच बजे के करीब बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में बस पर सवार नौ लोग घायल हो गये, जबकि सह चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
By Abhinandan Pandey | October 27, 2024 8:43 AM
Bihar Road Accident: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव के पास एनएच- 19 पर रविवार की अहले सुबह पाँच बजे के करीब बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में बस पर सवार नौ लोग घायल हो गये, जबकि सह चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले के बजहा मिश्रण घिसापुर निवासी रंगलाल के 31 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.
अलग-अलग राज्य के हैं घायल यात्री
घायलों में झारखंड राज्य के रांची हरमू रोड निवासी रामनिवास, मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिले के चाकघाट निवासी पल्लवी पांडे, उत्तर प्रदेश राज्य के चंदौली जिला के कमालपुर निवासी विकास कुमार, रायबरेली जिले के नगदीलपुर निवासी आकाश कुमार, प्रयागराज जिले के देवापुर निवासी दिवाकर पांडे, कानपुर निवासी सिद्धार्थ तिवारी, वाराणसी जिले के रामपुर निवासी मनोज कुमार, जौनपुर जिले के सैदोपुर निवासी संतोष कुमार एवं देवरिया जिले के रामपुर कारखाना निवासी शैलेश कुमार है.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मदनपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से इलाहाबाद जा रही थी. जैसे ही बस ताराडीह गांव के पास पहुंची वैसे ही आगे जा रही एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .