Bihar Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक युवक की मौके पर हीं मौत

औरंगाबाद के दाऊदनगर थाने के अंतर्गत जिनोरिया मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया जिसमे एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया और सिहाड़ी में आक्रोशितों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया.

By Ravi Ranjan | April 5, 2024 4:49 PM
an image

Bihar Road Accident: औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के उदयभान चक गांव निवासी वासी शाह के पुत्र ऐनुल शाह के रूप में हुई है. वही जो घायल है उसका नाम रमजान अंसारी एवं समीद खान है.

शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि ऐनुल राजमिस्त्री का कार्य करता था. किसी कार्य से वह रमजान और समीद के साथ ओबरा जा रहा था. जैसे ही जिनोरिया मोड़ के समीप पहुंचा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही ऐनुल की मौत हो गई. वहीं रमजान और समीद गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तीनों को दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने ऐनुल को मृत घोषित कर दिया. वही दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि आक्रोशितों ने सिहाड़ी गांव के समीप कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बूझाकर शांत कराया.

दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है. वही दो घायलों का इलाज कराया जा रहा है. चालक मौके से ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पता चला की मृतक के चार बेटा व चार बेटियां हैं. राजमिस्त्री की कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण चलता था. इस घटना में परिवार का सहारा छिन गया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है.

और पढ़ें: पटना के बिहटा में दो कारों की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत, कई लोग जख्मी

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version