बिहार के आसमान में छा गया मॉनसून का बादल , बुधवार से बांका और औरंगाबाद में होगी जोरदार बारिश

Bihar Monsoon Update: बिहार के किशनगंज के रास्ते मंगलवार को बिहार में मॉनसून प्रवेश कर गया है. औरंगाबाद-बांका के आकाश में बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे है. वहीं मंगलवार को प्रदेश भर के कई जगहों पर प्रीमॉनसून की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय परिसर में बारिश होने से जलजमाव हो गया. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी भर गया, जिसके कारण अंचल कार्यालय में पहुंचने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Radheshyam Kushwaha | June 17, 2025 8:19 PM
an image

Bihar Monsoon Update: बिहार में मॉनसून के आगमन पर कृषक वर्ग प्रकृति उत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर दिये है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज कटिहार व बांका में मंगलवार की सुबह बरसात की पहली बारिश हुई है. आसाढ़ का प्रथम मेघ खेतिहरों के लिए सुकून से भरा होता है. मॉनसूनी बारिश से वातावरण के तापमान में कमी आती है. वहीं हवा में हल्की नमी बढ़ जाती है. जीव जंतु सक्रिय होने लगते है. चहुंओर खेती बाड़ी की काम शुरू हो जाती है. पिछले दो सप्ताह से चिलचिलाती धूप, सूर्य की तपन और उमस भरी गर्मी से जीव जंतु बेहाल थे. आम जनजीवन की मुश्किलें बढ़ गयी थी.

अकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि 19 जून दिन गुरुवार तक औरंगाबाद में मॉनसून का आगमन होने की संभावना जताई गई है. आंधी-बारिश के साथ साथ अकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 20 से 22 जून तक बारिश के साथ साथ तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बार मॉनसून का आगमन आंधी पानी व वज्रपात के साथ हो सकता है. उन्होंने बताया कि आसमान में बिजली कड़के तो खुले आसमान के नीचे न रहें. तुरंत किसी घर या बिल्डिंग में शरण लें. टीन या धातु के शेड वाले घरों से दूरी बनाएं. सफर के दौरान वाहन के शीशे चढ़ाकर रखें. खुली छत वाले वाहन में सवारी न करें. पहली बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा होना खतरा से खाली नहीं है. खेतों और तालाब से भी दूरी बनाकर रखें. यहां तक कि मोबाइल टॉवर, बिजली के खंबों से दूरी बनाएं.

झमाझम बारिश के साथ मानसून का प्रवेश

बांका में मंगलवार को झमाझम बारिश के साथ मानसून का प्रवेश जिले में हो गया है. सुबह से ही तापमान में गिरावट देखी गयी. दोपहर बाद तेजी से आसमान पर बादल छाने लगे और बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी. शाम होते-होते बारिश भी शुरु हो गयी. हालांकि, कभी मध्यम कभी रिमझिम बारिश हुई. परंतु, लोगों ने बारिश का स्वागत किया. जिले के आसपास के क्षेत्र में दोपहर के समय भी बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया. लोगों ने गर्मी से राहत पायी. बाजार में भी बारिश की वजह से यातायात प्रभावित होते देखा गया. बारिश से सड़क पर पानी चलने लगा. ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. बारिश की आस लगाए किसान को बड़ी राहत मिली है. अब वह तेजी से खेत की जुताई में जुटेंगे.. यदि किसान तय समय पर धान का बीज खेत में डाल देते हैं तो समय पर बिहन तैयार हो जायेगा उसके बाद रोपाई भी संभव हो जायेगी.

Also Read: Bihar Weather Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दी बिहार में दस्तक, आज-कल भारी बारिश के आसार

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version