अंबा. कुटुंबा का सीमावर्ती हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से ससुराल से घर लौट रहा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान मदनपुर प्रखंड के वकीलगंज गांव निवासी रविंद्र रिकियासन के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. बुधवार की दोपहर सवा बारह बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल के परिजनों ने बताया की राहुल अपने घर से बाइक पर सवार होकर किसी काम से गया जिले के डुमरीया थाना क्षेत्र के गोतीबान गांव ससुराल गया था. बुधवार को ससुराल से वापस अपने गांव लौटते समय ढाब गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. जानकारी मिली की घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पिकअप को पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी और घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना. इसके बाद बेहतर इलाज हेतु युवक को लेकर सदर अस्पताल चले गये. वैसे परिजनों ने युवक का इलाज के उपरांत पिकअप चालक के खिलाफ थाना में आवेदन देने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें